शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से, शनि से संबंधित चीजों का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
Image Source : Socialकई चीजें ऐसी हैं जिनको शनिवार के दिन खरीदना शुभ नहीं माना जाता जैसे- तेल, सोना, लोहा आदि।
Image Source : Socialहालांकि एक ऐसी धातु भी है जिसे शनिवार के दिन खरीदकर आप सौभाग्य में वृद्धि कर सकते हैं।
Image Source : Socialज्योतिषीय जानकारों के अनुसार शनिवार के दिन चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है।
Image Source : Socialचांदी शनि ग्रह के मित्र ग्रह शुक्र की धातु मानी जाती है और इसलिए शनिवार को इसको खरीदना शुभ होता है।
Image Source : Socialशनिवार के दिन अगर आप चांदी खरीदते हैं तो आपके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है और धन-धान्य की आपको प्राप्ति होती है।
Image Source : Socialचांदी के अलावा हीरा रत्न भी आप शनिवार के दिन खरीद सकते हैं, इसे खरीदने से भी शुभ फलों की प्राप्ति आपको हो सकती है।
Image Source : Socialशनि का रत्न नीलम खरीदना भी इस दिन शुभ माना जाता है।
Image Source : Socialइन रत्नों को आप शनिवार के दिन शुभ मुहूर्त में धारण करते हैं तो शनि का प्रतिकूल प्रभाव कम होता है।
Image Source : SocialNext : पर्स में रख लें बस ये 1 चीज, धन में होगी बरकत