शनिवार का दिन शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन शिव पूजन से भी लाभ होता है।
Image Source : Social इस दिन लोग सरसों के तेल का दान करते हैं, व्रत रखते हैं और शनि देव के साथ ही शिव पूजन भी करते हैं, क्योंकि शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं।
Image Source : Social शनिवार के दिन शिवलिंग से जुड़ा एक ऐसा उपाय है, जिसे करने से शनि के बुरे प्रभाव दूर होते हैं और साथ ही शिवजी की कृपा भी प्राप्त होती है।
Image Source : Social इस आसान से उपाय में आपको गाय का दूध लेना है और साथ ही कुछ टुकड़े गुड़ के लेने हैं।
Image Source : Social गाय के दूध में गुड़ के इन टुकड़ों को मिलाने के बाद, शिवलिंग पर दूध को अर्पित करना है।
Image Source : Social इसके साथ ही दूध अर्पित करते हैं समय 'नम: शिवाय' मंत्र का भी आपको जप करना है।
Image Source : Social माना जाता है कि, शनिवार के दिन यह उपाय करने से आपको पारिवारिक सुख और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
Image Source : Social वहीं जो लोग शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा से गुजर रहे हैं उनके कष्ट भी दूर होते हैं।
Image Source : Scocial Next : महाकुंभ में सबसे पहले नागा साधु ही क्यों करते हैं स्नान? जानें