जब हम गहरी नींद में होते हैं तब उस दौरान हमें कई सपने आते हैं, अगर सपने में घर के बड़े-बुजुर्ग दिखाई दें तो इसका क्या मतलब होता है आइए जानते हैं।
Image Source : Pexels स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में घर के बड़े-बुजुर्गों को देखने का अर्थ कई चीजों से जुड़ा हो सकता है।
Image Source : Pexels नींद में अगर घर के बड़े-बुजुर्ग दिखाई दें जो हमारे बीच नहीं है तो इसका मतलब है वह हमसे कुछ कहना चाहते हैं।
Image Source : File Image सपने में घर के बड़े लोग या पूर्वज खुश दिखाई दें तो इसका मतलब है उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें मिल रहा है।
Image Source : Pexels परिवार के बड़े लोग सुरक्षा और समर्थन का प्रतीक होते हैं। सपने में उन्हें देखने का यह भी मतलब है कि वह हमारी रक्षा कर रहे हैं।
Image Source : Pexels जब मुसीबत आती है आप उसका डट कर सामना कर लेते हैं, इसके पीछें घर के पूर्वजों का आशीर्वाद हो सकता है इसलिए वह सपने में बार-बार दिखते हैं।
Image Source : File Image सपने में यदि अपने लोग या मृत परिजन दुःखी दिखाई दें तो यह सकेंत है कि उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली है।
Image Source : Pexels अगर सपने में परिजन रोते या परेशान दिखें तो उनकी तृप्ति के लिए पूजा-पाठ करवाएं। शास्त्रों के अनुसार वह सपने के माध्यम से अपनी मुक्ति के लिए मदद मांगते हैं।
Image Source : File Image यदि बार-बार सपने में घर के बड़े-बुजुर्ग परेशान या क्रोधित दिखें तो यह पितृ दोष लगने की ओर इशारा है। ऐसे में आपको पूर्वजों के निमित्त दान-पुण्य करना चाहिए।
Image Source : File Image सपने में बड़े-बुजुर्ग आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह उनके द्वारा अधूरी इच्छा का संकेत हो सकता है।
Image Source : Pexels Next : मंगल गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा असर? जानें