ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मंगल दोष लगने से जीवन में काफी परेशानियां आती हैं। आइये जानते हैं मंगल दोष को ठीक करने के क्या उपाय हैं।
Image Source : India TV माना जाता है मंगल ग्रहों के सेनापति हैं और यह एक ऊर्जावान ग्रह है।
Image Source : India TV कुंडली में मंगल दोष लगने के कारण विवाह में देरी, बार-बार चोट लगना, परिवार में कलह आदि मुसीबतें आती रहती हैं।
Image Source : India TV ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के 1,4,7,8 और 12वें घर में यदि मंगल ग्रह हो, तो ऐसे लोग मांगलिक कहलाते हैं।
Image Source : India TV मान्यता है कि मंगल दोष को कम करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर जा कर चमेली के तेल का एक दीपक जलाएं।
Image Source : File Image ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल दोष के कारण यदि विवाह में देरी आए तो कुंभ विवाह करवाना चाहिए। किसी जानकार ज्योतिष की सलह से ही यह उपाय कराना सही रहेगा ।
Image Source : File Image मंगल दोष की पीड़ा को कम करने के लिए इसकी शांती पूजा किसी योग्य पंडित से करवाना चाहिए। ऐसा करने से इसका प्रभाव कम हो जाता है।
Image Source : India TV मंगल दोष को कम करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में इस बीज मंत्र का जाप करने के लिए बताया गया है। मंत्र इस प्रकार से - ॐ क्रां क्रों क्रौं स: भौमाय नम:
Image Source : India TV Next : Love Horoscope 15 November 2023: लवमेट्स के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़े अपना लव राशिफल