रास्ते में पैसा मिलना शुभ होता है या अशुभ? यहां जानें

रास्ते में पैसा मिलना शुभ होता है या अशुभ? यहां जानें

Image Source : FREEPIK

कई बार हमें अचानक रास्ते में नोट या सिक्का गिरे हुए मिल जाते हैं। कई लोग इस पैसे को अपने पास रख लेते हैं तो कई इन्हें दान कर देते हैं।

Image Source : FREEPIK

ज्योतिष शास्त्र के मुताबित, रास्ते में गिरे हुए पैसे कई बातों का संकेत देती हैं। तो आइए जानते हैं रास्ते में पैसे मिलना शुभ है या अशुभ?

Image Source : FREEPIK

कहते हैं कि रास्ते में सिक्का मिलना आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है।

Image Source : FREEPIK

अगर रास्ते में नोट गिरा हुआ मिले तो समझिए आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।

Image Source : FREEPIK

सिक्का मिलने का मतलब है आपको जल्द सफलता और उन्नति मिलने वाली है।

Image Source : FREEPIK

वास्तु के मुताबिक, रास्ते में मिले पैसों के कुछ हिस्से को किसी मंदिर या जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए।

Image Source : FREEPIK

वहीं रास्ते में मिले पैसों को अपने पर्स या घर में भी रख सकते हैं। वास्तु में इन पैसों को खर्च करने की मनाही है।

Image Source : FREEPIK

अगर आपको रास्ते में सिक्का गिरा हुआ मिला है तो समझिए आपके किसी नए काम की शुरुआत होने वाली है।

Image Source : FREEPIK

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ