इस साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इस बार यह पर्व अगस्त के अंत में होगा।
Image Source : PEXELS रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।
Image Source : PEXELS लेकिन इस बार इस त्योहार पर भद्रा का साया मंडरा रहा है। तो चलिए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन कब है, शुभ मुहूर्त साथ ही जानें भद्रा काल समय।
Image Source : pexels बता दें कि इस बार अधिकमास होने की वजह से सावन का महीना 59 दिनों का है। ऐसे में सभी त्योहार की तारीख आगे बढ़ गई है।
Image Source : INDIA TV हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है।
Image Source : pixabay इस बात का ध्यान रखें कि भद्रकाल में राखी न बांधें। क्योंकि भद्रकाल अशुभ मुहूर्त है, इसलिए ज्योतिषियों की मानें तो शुभ मुहूर्त में ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधें।
Image Source : pixabay हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है।
Image Source : pixabay पंचांग के अनुसार इसमें भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 01 मिनट तक है। इसलिए भद्रा होने की वजह से 30 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह में नहीं है। आप 30 अगस्त को रात में राखी शुभ मुहूर्त देखकर बांध सकती हैं।
Image Source : pixabay 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है। इस समय में भद्रा नहीं है। ऐसे में पंचांग के अनुसार साल 2023 रक्षाबंधन 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है।
Image Source : pexels राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - 30 अगस्त: रात 09:01 बजे के बाद से और 31 अगस्त - सूर्योदय से सुबह 07:05 बजे तक
Image Source : pexels Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां