रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
Image Source : PEXELS इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
Image Source : PEXELS रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 30 अगस्त को पड़ रही है।
Image Source : PEXELS लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि के साथ-साथ भद्रा का साया भी रहेगा। भद्रा के साये में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
Image Source : PEXELS इसलिए इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त दोनों दिन पड़ रहा है।
Image Source : PIXABAY लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहनें अपने बहन को राखी बांध सकती हैं?
Image Source : PEXELS आपको बता दें कि भाई के अलावा आप अपनी बहन, चाचा,चाची और अपने पिता को भी राखी बांध सकते हैं।
Image Source : PEXELS Next : Aaj Ka Rashifal 25 August 2023: यहां जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल