भाई को काले रंग की राखी न बांधे। काले रंग की राखी को अशुभ माना जाता है।
Image Source : freepik भाईयों की कलाई पर भगवान की तस्वीर वाली राखियां कभी ना बांधे।
Image Source : freepik बहुत अधिक बड़े आकार की राखी खरीदने से बचें। बड़े आकार की राखी आसानी से टूट जाती है। जिस कारण भाई -बहन के रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ता है।
Image Source : freepik कभी भी भूलकर अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे। प्लास्टिक की राखी को भी अशुभ माना गया है।
Image Source : freepik राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी कहीं से भी टूटी न हो। टूटी हुई राखी अशुभ मानी जाती है।
Image Source : freepik घर में कोई पुरानी राखी पड़ी है तो उसे भूलकर भी न फेकें। राखी को बहते हुए पानी या नदी में प्रवाहित करें।
Image Source : freepik Next : आज का राशिफल 1 अगस्त 2022