राधा रानी कौन से गांव की रहने वाली थी?

राधा रानी कौन से गांव की रहने वाली थी?

Image Source : INDIA TV

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी... कान्हा की नगरी बृज में हर जगह बस राधे नाम की धुन ही सुनाई देती है।

Image Source : INDIA TV

अगर मथुरा-वृंदावन के लल्ला कान्हा जी हैं तो वहीं राधा रानी यहां की ठकुरानी हैं। पूरे बृज के कण-कण में भगवान कृष्ण और राधा जी मौजूद हैं।

Image Source : FILE IMAGE

कहते हैं कि राधा रानी बरसाने की लाडली हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या सच में बरसाना ही राधा जी का गांव है।

Image Source : INDIA TV

बरसाना राधा रानी का गांव माना जाता है। यहां उनके कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनसे कई मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं।

Image Source : INDIA TV

बरसाना के कीर्ति मंदिर में राधा रानी अपना मां की गोद में विराजमान है। इस मंदिर में राधा जी के जीवन से जुड़ी कई झांकियां भी देखने को मिलती हैं।

Image Source : INDIA TV

लेकिन माना जाता ही कि राधा जी का जन्‍म स्‍थान रावल गांव है। कहते हैं कि राधा रानी कमल के फूल पर जन्‍मी थीं।

Image Source : INDIA TV

राधा रानी के माता-पिता का नाम वृषभानु और रानी कीर्ति है।

Image Source : INDIA TV

Next : शुक्रवार को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए?