पूजा के समय दीया बुझने का क्या संकेत होता है? जानिए

पूजा के समय दीया बुझने का क्या संकेत होता है? जानिए

Image Source : Freepik

हिंदू धर्म में पूजा के समय दीया जलाने का बहुत विशेष महत्व होता है, लेकिन दीया अगर इस दौरान बुझ जाए तो इसका क्या मतलब है, आइए जानते हैं।

Image Source : Pexels

पूजा में दीया जलाना जितना शुभ होता है वहीं दीये का इस समय बुझना अशुभ माना जाता है।

Image Source : Pexels

अगर पूजा में जलते हुए दीये की लौ बुझ जाती है, तो समझ लीजिए देवी-देवता आपसे नाराज हैं।

Image Source : Freepik

अगर पूजा में जलता दीया आचानक से बुझ जाता है, तो माना जाता है कि पूजा में आपका मन एकाग्र नहीं है।

Image Source : Pexels

यदि पूजा करते समय दीया बुझ जाए तो भगवान से अपनी भूल-चूक की क्षमा मांग लेनी चाहिए और तुरंत दीप जला लेना चाहिए।

Image Source : Pexels

जलता दीया सकारात्मक ऊर्जा को संबोधित करता है, ऐसे में यदि यह बुझ जाए तो माना जाता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवह सबसे ज्यादा है।

Image Source : Freepik

पूजा में यदि दीया जला रहे हैं और आप चाहते हैं कि उसकी लौ बनी रहे तो दीया जलाने से पहले अग्नी देव को प्रणाम करें

Image Source : Pexels

दीया जलाने से पहले इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार से- शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।

Image Source : File Image

Next : Love Horoscope 18 February 2024: कैसी बीतेगी आज आपकी लव लाइफ? पढ़ें