पूजा में दीपक के नीचे क्यों रखे जाते हैं चावल? जानें इसकी वजह

पूजा में दीपक के नीचे क्यों रखे जाते हैं चावल? जानें इसकी वजह

Image Source : Social

पूजा के दौरान दीपक अवश्य जलाया जाता है और साथ ही इसके नीचे आसन के रूप में कुछ चावल बिछाए जाते हैं।

Image Source : Social

लेकिन आखिरी क्यों ऐसा किया जाता है? क्या इस बारे में आप जानते हैं।

Image Source : Social

आज हम आपको दीपक के नीचे चावल रखने की वजह के बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : Social

हिंदू धर्म में चावल यानि अक्षत को बेहद पवित्र माना जाता है। अक्षत शुद्धता का प्रतीक भी है।

Image Source : Social

इसके साथ ही यह ऐसा अन्न है जिसका कभी क्षय नहीं होता, इसीलिए चावल को अक्षत कहते हैं।

Image Source : Social

चावल के इन्हीं गुणों को देखते हुए दीपक के नीचे चावल आसन के रूप में बिछाए जाते हैं। क्योंकि दीपक ब्रह्मांड की शक्ति का प्रतीक है वहीं अक्षत पूर्णता का प्रतीक है।

Image Source : Social

ऐसे में दीपक के नीचे चावल रखने से पूजा सफल होती है और ईश्वर हमारी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

Image Source : Social

इन्हीं कारणों से दीपक के नीचे चावल रखे जाते हैं।

Image Source : Social

Next : पितृ पक्ष में कर लें ये उपाय, 15 दिनों दूर हो जाएंगे सभी कष्ट