

कई बार पूजा करते समय हमें रोना आ जाता है या अचानक ही आंखों से आंसू निकलने लगते हैं।
Image Source : FREEPIKशास्त्रों में पूजा करते समय आंसू आना या आंखें नम होने का एक मतलब होता है। तो आइए जानते हैं।
Image Source : FREEPIKशास्त्रों में कहा गया है कि पूजा के दौरान आंसू आना साफ मन की निशानी है।
Image Source : FILE IMAGEपूजा करते समय रोना आना आपकी पूजा की सफलता का संकेत देता है।
Image Source : FILE IMAGEपूजा करते समय किसी व्यक्ति की आंखों से आंसू आ जाएं तो इसका मतलब है कि आपके मन का दुख जल्द ही खत्म होने वाला है।
Image Source : FILE IMAGEपूजा के समय आंसू आना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है
Image Source : FILE IMAGEपूजा करते समय रोना आने का अर्थ है कि आप व्याप्त बुराइयों पर विजय प्राप्त करेंगे।
Image Source : FILE IMAGENext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग