क्या आप जानते हैं कि अगर पूजा के दौरान छींक आ जाए तो इसे शुभ माना गया है या अशुभ?
Image Source : PEXELS आमतौर पर अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि पूजा करते समय छींक का आना शुभ माना जाता है या अशुभ।
Image Source : PEXELS ज्योतिष की मानें तो पूजा-पाठ करते समय अगर आपको छींक आ जाएं तो यह शुभ नहीं माना जाता है।
Image Source : PEXELS अगर पूजा के दौरान आपको छींक आए तो समझें आपके किसी काम में बाधा आने वाली है।
Image Source : PEXELS पूजा करते समय व्यक्ति को ध्यानपूवर्क भगवान की आराधना करनी पड़ती है। ऐसे में पूजा के समय छींक का आना अशुभ माना गया है।
Image Source : PEXELS पूजा करते समय छींक आने का यह भी मतलब हो सकता है कि आपकी पूजा सफल ना हो पाए।
Image Source : PEXELS हालांकि कई बार एलर्जी की वजह से भी छींक आ सकती है।
Image Source : PEXELS Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां