17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं, जो कि 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है। साथ ही पितरों का तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है।
Image Source : FILE IMAGE मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज अपने वंशजों से मिलने के लिए धरती पर आते हैं। ऐसे में पितृ पक्ष में ऐसे कोई काम नहीं करना चाहिए जिनसे वे नाराज हो।
Image Source : FILE IMAGE वहीं अगर पितृ आपसे नाराज हैं तो आपको पितृ पक्ष से पहले ये संकेत मिलने लगते हैं।
Image Source : FILE IMAGE पितृ पक्ष से पहले अगर अचानक आपके घर का तुलसी का पौधा सूख जाए तो समझिए पितर आपसे नाराज हैं।
Image Source : FILE IMAGE वहीं घर में अचानक पीपल का पेड़ निकल आए तो यह भी पितरों की नाराजगी का संकेत हैं।
Image Source : FILE IMAGE ऐसे में पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। बता दें कि पीपल में पितरों का वास माना जाता है।
Image Source : FILE IMAGE कौओं का भोजन न करना और चींटियों का बिना आटा खाये चली जाए तो समझ लीजिए कि पितर आपसे नाराज हैं।
Image Source : FILE IMAGE अचानक धन की हानि हो जाए, संचित धन को भी खर्च करने की नौबत आ जाए तो यह भी संकेत है कि पितृ आपसे प्रसन्न नहीं हैं।
Image Source : FILE IMAGE Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल