पितृ पक्ष में मिल रहे हैं ये संकेत तो समझिए नाराज हैं पितर

पितृ पक्ष में मिल रहे हैं ये संकेत तो समझिए नाराज हैं पितर

Image Source : FILE IMAGE

इस बार पितृ पक्ष 17 सितंबर को शुरू हो चुके हैं और समाप्त 2 अक्टूबर 2024 को होगा।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध किया जाता है। ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

कहते हैं कि पितृ पक्ष के दिनों में पूर्वत धरती पर अपने परिवार से मिलते आते हैं। इसलिए पितृ पक्ष में कोई भी ऐसे काम न करें जिनसे वे नाराज हों।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ प्रसन्न और नाराज होने पर परिवार के लोगों को कुछ संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान मिलने वाले इन संकेत का क्या मतलब होता है।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो समझिए पितर आपसे नाराज हैं।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो समझिए पितर आपसे नाराज हैं।

Image Source : FILE IMAGE

पितृ पक्ष के दौरान अगर आपने कौवा को भोजन दिया है और वो नहीं खा रहे हैं तो इसका मतलब है कि पितर आपसे खुश नहीं हैं।

Image Source : FILE IMAGE

चींटियों का बिना आटा खाए चले जाने का मतलब भी यही है कि पितर आपसे नाराज हैं।

Image Source : FILE IMAGE

Next : Love Horoscope 22 September 2024: रविवार के दिन इन लोगों की लव लाइफ में आएगा निखार, पढ़ें आज का राशिफल