गाय को हिंदू धर्म में माता की तरह पूजा जाता है। गाय की सेवा करने से कई पापों से हमको मुक्ति मिलती है।
Image Source : Social इसके साथ ही पितृ पक्ष में गाय को भोजन कराने का भी बड़ा महत्व बताया गया है।
Image Source : Social मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है, गाय का दान करता है, वो मृत्यु के बाद आसानी से वैतरणी नदी पार कर जाता है।
Image Source : Social ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से न केवल आपको बल्कि आपके पितरों को भी सद्गति प्राप्त होती है।
Image Source : Social आपको करना बस इतना है कि पितृ पक्ष के दौरान गाय के लिए एक रोटी बनानी है, और उसमें गुड़ या फिर थोड़े से पके हुए चावल रख देने हैं।
Image Source : Social इसके बाद उस रोटी को अपने घर के मुख्य द्वार पर खड़े होकर गाय को खिला देना है। घर के मुख्य द्वार पर गाय नहीं आती है तो जहां भी गाय हो वहां जाकर गाय को रोटी खिला सकते हैं।
Image Source : Social माना जाता है कि, इस छोटे से उपाय को करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनकी आत्मा को शांति मिलती है।
Image Source : Social यह उपाय करने पर पितरों की कृपा आप पर बरसने लगती है और जीवन की हर समस्या से आपको छुटकारा मिलता है।
Image Source : Social Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल