पितृ पक्ष के दौरान कौए को क्यों करवाते हैं भोजन? जानें

पितृ पक्ष के दौरान कौए को क्यों करवाते हैं भोजन? जानें

Image Source : Social

साल 2024 में पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से होगी और 2 अक्तूबर के दिन श्राद्ध समाप्त होंगे।

Image Source : Social

पितृ पक्ष के दौरान हम दान-पुण्य करते हैं और ब्राह्मणों को भोजन करवाते हैं। साथ ही पशु-पक्षियों को भी इस दौरान भोजन कराया जाता है।

Image Source : Social

ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। इसके साथ ही पितृ पक्ष के दौरान कौए को भी भोजन करवाया जाता है।

Image Source : Social

आइए जान लेते हैं कौए को भोजन कराने की वजह क्या है, और इसके पीछे की धार्मिक मान्यता क्या है।

Image Source : Social

कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज कौए का रूप धारण करके पृथ्वी पर आते हैं, इसलिए पितृ पक्ष में कौओं को भोजन करवाया जाता है।

Image Source : Social

इसके साथ ही कौए को यम का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए जब कौआ भोजन करता है तो वो हमारे पूर्वजों तक पहुंचता है।

Image Source : Social

जितना तृप्त होकर कौआ भोजन करता है, उतनी ही तृप्ति हमारे पूर्वजों की आत्मा को मिलती है।

Image Source : Social

इसलिए श्राद्ध के दौरान आपको भी कौओं को भोजन अवश्य करवाना चाहिए।

Image Source : Social

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल