पितृ पक्ष के दौरान हम पितरों की पूजा करते हैं और उनके प्रति अपना आदर प्रकट करते हैं।
Image Source : Socialपितृ पक्ष को लेकर कई सवाल भी लोगों के मन में होते हैं। इन्हीं सवालों में से एक है कि, पितरों की पूजा में घंटी बजानी चाहिए या नहीं?
Image Source : Socialआइए जान लेते हैं कि, पितृ पूजन में घंटी बजाना सही होता है या गलत।
Image Source : Socialपितरों को देवताओं के तुल्य माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, हमारे पितृ जब प्रसन्न होते हैं तब ही ईश्वर का आशीर्वाद हमको प्राप्त होता है।
Image Source : Socialक्योंकि पितरों को भी देवताओं की श्रेणी में रखा जाता है, इसलिए उनकी पूजा में घंटी बजाना सही माना जाता है।
Image Source : Socialघंटी बजाने से हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं, और अपने परिवार के लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
Image Source : Socialइसलिए अगर आप भी पितृ पूजन करने वाले हैं तो, पूजा के दौरान घंटी भी आप बजा सकते हैं।
Image Source : SocialNext : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल