कहते हैं जिसकी कुंडली या घर में पितृ दोष होता है उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGE तो आइए जानते हैं कि कैसे पहचानें कि आपके घर में पितृ दोष है या नहीं?
Image Source : FILE IMAGE घर में अचानक पीपल का पौधा निकल आने का मतलब है कि पितृ आपसे नाराज हैं।
Image Source : FILE IMAGE बिना बात के घर में लड़ाई-झगड़ा का होना, पति-पत्नी का लड़ना भी पितृ दोष का संकेत है।
Image Source : FREEPIK शादी में देरी होना, शादी के बाद बात तलाक तक पहुंचना भी पितृ दोष के लक्षण हैं।
Image Source : FILE IMAGE तुलसी के पौधे का अचानक सूख जाना भी पितृ दोष का संकेत देता है।
Image Source : FILE IMAGE पितृ दोष की वजह से घर में बिना वजह बीमारियां आती हैं और परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं।
Image Source : FREEPIK कई उपाय और कोशिश के बाद भी संतान सुख से वंचित हैं तो पितृ दोष का निवारण कर लें।
Image Source : FREEPIK पितृ दोष की वजह से व्यक्ति को दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGE Next : इस दिशा में रखें तिजोरी, कुबेर देव की बरसती रहेगी कृपा