प्रत्येक महीने में दो एकादशी पड़ती हैं। यह एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है। आइये जानते हैं, आज पापंकुशा एकादशी के दिन व्रत रखने वाले लोग शाम को फलाहर के तौर पर क्या-क्या खा सकते हैं।
Image Source : INDIA TV एकादशी व्रत के समय नियमित रूप से फलाहार चीजें खानी चाहिए।
Image Source : INDIA TV यदि आप एकादशी का व्रत रखते हैं तो शाम के समय आप विष्णु जी की स्तुति करें और तुलसी के पौधे के पास शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं।
Image Source : INDIA TV भगवान नारायण की स्तुति के बाद आप फलाहार के तौर पर मखानें, मूंगफली, कुट्टू, साबूदाना और मैवे खा सकते हैं।
Image Source : INDIA TV वैसे तो तिन्नी का चावल फलाहार की श्रेणी में आता है। लेकिन एकादशी के दिन किसी भी प्रकार से चावल खाना शास्त्रों के अनुसार विशेष रूप से वर्जित माना जाता है।
Image Source : INDIA TV एकादशी को फलाहार खाने के बाद आप तुलसी की 108 दाने की माला से भगवान विष्णु जी का नाम जप या मंत्र जाप कर सकते हैं।
Image Source : PIXABAY पापंकुशा एकादशी के व्रत का पारण आप कल यानी अश्विन मास की द्वादशी तिथि के दिन कर सकते हैं। पारण का समय सुबह 6:02 से 8:18 तक रहेगा।
Image Source : SOCIAL MEDIA Next : बुधवार उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? जानें