पंचक क्या हैं? ज्येष्ठ माह में कब से शुरू हो रहे हैं, जानें

पंचक क्या हैं? ज्येष्ठ माह में कब से शुरू हो रहे हैं, जानें

Image Source : File

हर महीने में पंचक, 5 दिनों का वह समयकाल होता है जब शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है।

Image Source : File

जब चंद्र ग्रह धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में 5 दिनों तक भ्रमण करता है तो इन दिनों को पंचक के नाम से जाना जाता है।

Image Source : File

इस दौरान शादी, मुंडन, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना जाता।

Image Source : File

आइए जानते हैं कि 24 मई से शुरू हुए ज्येष्ठ मास के दौरान पंचक कब से कब तक रहेंगे।

Image Source : File

ज्येष्ठ माह में लगने वाले पंचक 29 मई से शुरू होकर 3 जून तक रहेंगे।

Image Source : File

ज्योतिष के अनुसार जो पंचक बुधवार के दिन से शुरू होते हैं वो दोष रहित होते हैं।

Image Source : File

हालांकि फिर भी आपको शुभ कार्यों को इस दौरान शुरू करने से बचना चाहिए। पंचक से पहले और बाद में कार्य शुरू करने से आपको लाभ होगा।

Image Source : File

Next : Love Horoscope 25 May 2024: प्यार और रोमांस से भरा रहेगा इन 5 राशियों का दिन, पढ़ें आज का लव राशिफल