जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, और रेवती में संचार करते हैं, तो पंचक का समय होता है।
Image Source : Social हिंदू धर्म में पंचक के पांच दिनों में सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 3 जनवरी से 7 जनवरी तक मृत्यु पंचक है।
Image Source : Social इस दौरान आपको क्या काम करने से बचना चाहिए इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे।
Image Source : Social शुक्रवार से शुरू होने वाले पंचक को चोर पंचक कहा जाता है, इस दौरान बड़ी रकम का लेन-देन करने से बचना चाहिए, नुकसान हो सकता है।
Image Source : Social यात्राओं के दौरान कीमती सामान की सुरक्षा करनी चाहिए, चोरी होने की आशंका इस दौरान अधिक होती है।
Image Source : Social चोर पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन अगर करना जरूरी हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद यात्रा करें।
Image Source : Social किसी भी तरह का शुभ कार्य आपको चोर पंचक के दौरान शुरू नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से उस कार्य का शुभ परिणाम नहीं मिलता है।
Image Source : Social इसके साथ ही घर की नींव या घर की छत इन पांच दिनों में नहीं डलवानी चाहिए, ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता।
Image Source : Social लेकिन, छत या नींव डलवानी जरूरी हो तो आपको काम कर रहे मजदूरों को काम शुरू करने से पहले मिठाई खिलानी चाहिए।
Image Source : Social Next : Pisces Horoscope 2025: मीन राशि वालों को 2025 में कैसे परिणाम प्राप्त होंगे? जानें