बजरंगबली की पूजा करने से मिलते हैं ये 10 बड़े लाभ

बजरंगबली की पूजा करने से मिलते हैं ये 10 बड़े लाभ

Image Source : INDIA TV

रामायण काल से ही हनुमान जी की शक्तियों के बारे में सुनते आ रहे हैं। चलिए आज जानते हैं उनकी पूजा करने से वो 10 बड़े लाभ कौन से मिलते हैं।

Image Source : India Tv

जो भक्त हनुमान जा की उपासना करते हैं। उनकी बुद्धि हनुमान जी की कृपा से बड़ी प्रबल होती है। हनुमान जी उनको विवेक प्रदान करते हैं।

Image Source : India Tv

बजरंगबली से शक्तिशाली कोई भी नहीं। हनुमान जी के सेवक बड़े प्राक्रमी और साहसी होते हैं। अतः उनके भक्तों में यह गुण पाए जाते हैं।

Image Source : India Tv

माना जाता है यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ रोज करते हैं। तो आपके ऊपर बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही बुरी नजर आपको लगेगी।

Image Source : India Tv

कलयुग में सबका बेड़ा हनुमान जी ही पार करते हैं। यदि आप इनकी पूजा करते हैं, तो आपके सारे रुके हुए कार्य बन जाएंगे।

Image Source : India Tv

हनुमान जी की पूजा करने से रोग मिट जाते हैं। उनकी चालीसा में लिखा भी है "नासे रोग हरे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलवीरा"।

Image Source : India Tv

यदि आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपके ऊपर आने वाले सभी संकट टल जाएंगे। हनुमान चालीसा में लखा है "संकट से हनुमान छुड़ावे"

Image Source : India Tv

जीवन में आपके के लिए कोई भी काम कठिन नहीं रहेगा। इसके लिए ये दोहा पढ़ें -"कवन सो काज कठिन जग माहीं,जो नहिं होइ तात तुम पाहीं।"

Image Source : Freepik

यदि आप छात्र हैं और परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं। तो हनुमान जी की शरण आपको लेना चाहिए। उनकी चालीसा में लिखा है वह बल, बुद्धि और विद्या तीनों प्रदान करते हैं।

Image Source : Freepik File

जो लोग मांगलिक है उन्हें मंगल दोष से बचने के लिए हनुमान जी की मंगलवार को आराधना करनी चाहिए। माना जाता है कि इससे मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

Image Source : India Tv

जिनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या है। वो भी बजरंगबली की शरण में आजाएं, तो उन पर शनि का कोई भी दोष नहीं लगता है।

Image Source : India Tv

Next : Love Horoscope 29 November 2023: वैवाहिक और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें