मूलांक 7 वाले लोग किस्मत के धनी होते हैं
Image Source : freepik मूलांक 7 वाले लोगों के अंदर एक ऐसी क्षमता होती है कि वे अपने अतीन्द्रिय ज्ञान के द्वारा सामने वाले के मन की बात भी जान लेते हैं
Image Source : freepik मूलांक 7 वाले लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है
Image Source : freepik मूलांक 7 वाले लोग एक सफल चित्रकार, लेखक और कवि बनते हैं
Image Source : freepik मूलांक 7 वाले लोगों को अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलता है
Image Source : freepik मूलांक 7 वाले लोग जिस किसी के साथ भी जुड़ते हैं उनका भी भाग्योदय कर देते हैं
Image Source : freepik ये लोग बड़े से बड़े जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहते हैं
Image Source : freepik Next : Vastu tips: वास्तु के अनुसार ये मूर्तियां लाती हैं सौभाग्य, धन में होती है बरकत