साल की सबसे बड़ी एकादशी (निर्जला) पर जरूर घर लाएं यें 5 चीजें, सब होगा शुभ!

साल की सबसे बड़ी एकादशी (निर्जला) पर जरूर घर लाएं यें 5 चीजें, सब होगा शुभ!

Image Source : INDIA TV

हर साल ज्येष्ठ महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती है।

Image Source : instagram/ prabhupremshala

इस साल 31 मई 2023 दिन बुधवार को निर्जला एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है।

Image Source : instagram /srivaishnavam8

मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत करने से सभी एकादशियों के समतुल्य फल प्राप्त होता है और घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है।

Image Source : instagram/divyyug

इसके साथ ही यह भी कहा जाता है इस दिन आप जो चीज खरीदेंगे उससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

Image Source : pixabay

एकादशी के दिन तुलसी के पौधे घर पर जरूर लगाएं क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है।

Image Source : pixabay

निर्जला एकादशी के दिन घर पर 3 मोर पंख जरूर लाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : pixabay

एकादशी के दिन घर पर नारियल लाकर इसकी विधिवत पूजा कर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी।

Image Source : pixabay

कहा जाता है कि एकादशी के दिन घर पर मोती शंख लाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

Image Source : pexels

अगर आप वास्तु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन घर पर लाफिंग बुद्धा लेकर आएं और इसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखें।

Image Source : pexels

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ