हर कोई चाहता है कि उसका पूरा साल खुशनुमा रहे और उसके घर में पैसों की बारिश होती रहे। इसके लिए वो नए साल पर तरह-तरह के उपाय अपनाता है।
Image Source : FILE IMAGE तो अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो नए साल से पहले अपने घर से इन चीजों को निकाल दें।
Image Source : FILE IMAGE अगर घर के मंदिर में भगवान की खंडित मूर्तियां या फटी तस्वीरें हैं तो उसे नए साल से पहले किसी मंदिर में रख आएं या पवित्र नदी में विसर्जित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE नए साल से पहले घर से बंद या खराब घड़ी हटा दें। ऐसे घड़ी रखने से परिवार के सदस्यों की किस्मत कभी उनका साथ नहीं देती है।
Image Source : FILE IMAGE अगर आपने भी घर या स्टोर रूम में बेकार की चीजें जमा कर रखी है तो उसे नए साल से पहले हटा दें। बेकार और कबाड़ की चीजें घर में रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
Image Source : FREEPIK अगर आपके घर में टूटा या चटका हुआ आईना है तो उसे भी नए साल से पहले बाहर फेंक दें। टूटा-फूटा आईना घर में रखना अशुभ माना जाता है।
Image Source : FREEPIK घर में टूटा-फूटा फर्नीचर रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है। नए साल से पहले इसे फेंक दे या फिर ठीक करवा लें।
Image Source : FREEPIK साल 2024 के आने से पहले अपने घर से पुराने और बेकार जूते-चप्पल घर से बाहर फेंक दें। ऐसे जूते-चप्पल घर में दरिद्रता लाते हैं।
Image Source : FREEPIK Next : घर के मंदिर में कितनी फोटो देवी-देवताओं की रख सकते हैं?