नवरात्रि में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो न करें ये गलती, जानें सही नियम

नवरात्रि में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो न करें ये गलती, जानें सही नियम

Image Source : Social

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत साल 2024 में 3 अक्टूबर से हो रही है। इस पर्व में नौ दिनों तक भक्त अखंड ज्योति भी जलाते है।

Image Source : Social

हालांकि, अखंड ज्योति जलाने के भी कुछ नियम हैं। आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : Social

आपको बता दें कि, शारदीय नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने का शुभ मुहूर्त 3 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट के बीच होगा।

Image Source : Social

अखंड ज्योति जलाने वाले हैं तो 9 दिनों तक गलती से भी इसे बुझने न दें।

Image Source : Social

नवरात्रि में एक बार आपने अखंड ज्योति जला दी है तो उसके बाद घर को खाली न छोड़ें।

Image Source : Social

ज्योति जलाते समय- 'करोति कल्याणं,आरोग्यं धन संपदाम्,शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते' मंत्र का जप अवश्य करना चाहिए।

Image Source : Social

गलती से भी जमीन पर अखंड ज्योति को न रखें। दीपक को चावल और जौ के ऊपर रखना चाहिए।

Image Source : Social

नौ दिन पूर्ण होने पर स्वयं ज्योत को बुझने दें, खुद ज्योति को भूल न करें। इसके साथ ही जिस कमरे में ज्योति जली हो वहां, भूलकर भी गंदगी न फैलाएं।

Image Source : Social

Next : नवरात्रि में माता के किस रूप को कौन सा भोग लगाना चाहिए, जानें