नवरात्रि के चौथे दिन इन 5 मंत्रों का करें जप, माता कुष्मांडा बरसाएंगी कृपा

नवरात्रि के चौथे दिन इन 5 मंत्रों का करें जप, माता कुष्मांडा बरसाएंगी कृपा

Image Source : Social

नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि में 6 अक्टूबर को माता कुष्मांडा की पूजा आराधना की जाएगी।

Image Source : Social

अगर आप माता कुष्मांडा के मंत्रों का जप नवरात्रि के दिन करते हैं तो आपको यश, बल और आरोग्य की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में।

Image Source : Social

'ऐं ह्री देव्यै नम:' माता कुष्मांडा का यह मंत्र अत्यंत आसान है और इसका जप करने से आपको मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Source : Social

'ऊं कूष्माण्डायै नम:' इस मंत्र का जप करने से आपको बल की प्राप्ति होती है।

Image Source : Social

'वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्॥' यह मंत्र आपकी सभी शारीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर कर सकता है।

Image Source : Social

'सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥' अगर आप यश और कीर्ति चाहते हैं तो इस मंत्र का जप आपको करना चाहिए।

Image Source : Social

'दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दारिद्रादि विनाशिनीम्। जयंदा धनदां कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥' माता का यह मंत्र आपको उन्नति की ओर ले जाता है।

Image Source : Social

इन सभी मंत्रों का जप करने से आपको जीवन में यश-कीर्ति, बल और आरोग्य की प्राप्ति होती है।

Image Source : Social

Next : नवरात्रि व्रत में इन नियमों का जरूर करें पालन