प्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर का इतिहास, जानें

प्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर का इतिहास, जानें

Image Source : jhandewalamandir

मां शक्ति को समर्पित झंडेवाला मंदिर दिल्ली में अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में से एक पर स्थापित है।

Image Source : Jhandewala Temple Website

झंडेवाला देवी मंदिर अष्टकोणीय मंदिर है। मंदिर का गुम्बद कमल के आकार का बना है।

Image Source : FILE IMAGE

सबसे नीचे गुफा में माता की प्राचीन मूर्ति है जो माता के एक अनन्य भक्त बद्री दास जी को अनुभति से प्राप्त हुई थी।

Image Source : FILE IMAGE

ठीक इसके पीछे एक शिवलिंग है जो मूर्ति के साथ ही खुदायी में प्राप्त हुआ था।

Image Source : FILE IMAGE

खुदाई में सबसे पहले एक झंडा मिला था इसीलिए माता को झंडेवाली कहा गया।

Image Source : FILE IMAGE

माता की मूर्ति खुदायी के समय खंडित हो रही थी अत: उसे उसी प्रकार छोड़ दिया गया ताकि उसकी और क्षति न हो। मूर्ति के नीचे का कुछ भाग आज भी उसी अवस्था में है।

Image Source : FILE IMAGE

मुख्य भवन में मां झंडेवाली की मूर्ति प्रतिष्ठापित है जो अत्यंत ही सुंदर है।

Image Source : FILE IMAGE

भवन के दक्षिण दिशा में शीतला माता, संतोषी माता, वैष्णो माता, गणेश जी, लक्ष्मी जी और हनुमान जी आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।

Image Source : FILE IMAGE

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल