नवरात्रि की पूजा के बाद कलश जल का क्या करें?

नवरात्रि की पूजा के बाद कलश जल का क्या करें?

Image Source : FREEPIK

नवरात्रि के अंतिम दिन देवी मां की विदाई होती है, लेकिन उनकी पूजा में रखें कलश जल को इस तरह प्रयोग करना मंगलकारी होता है।

Image Source : FREEPIK

नवरात्रि का समापन होने के बाद कलश में रखे जल को घर में छिड़क लें।

Image Source : FEEPIK

कलश में रखें पवित्र जल को आम के पत्तों से घर में छिड़कें।

Image Source : FREEPIK

कलश का जल छिड़कने के बाद बच जाए, तो उसे तुलसी के पौधे में डाल दें।

Image Source : FREEPIK

ध्यान रखें नवरात्रि की पूजा में स्थापित कलश से भरा जल पवित्र होता है। भूले से भी इसे इधर-उधर न रखें।

Image Source : FREEPIK

जल को छिड़कते समय इस मंत्र का जाप करें। या देवि सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Image Source : India Tv

नवरात्रि के अंतिम दिन देवी मां की विदाई होती है, उनकी पूजा में रखें कलश जल को इस तरह प्रयोग करना मंगलकारी होता है।

Image Source : India Tv

Next : इस दिन करेंगे राहु-केतु गोचर, इन 5 राशियों को मिलने वाला है महालाभ!