देवी दुर्गा को हम कई प्रकार की चीजें पूजा में चढ़ाते हैं, लेकिन पूजा पद्धति के अनुसार कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिन्हें देवी मां की पूजा में चढ़ाना वर्जित माना जाता है। आज हम आपको उन वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : India Tv दुर्गा मां को तुलसी और दुर्वा नहीं चढ़ाना चाहिए। देवी मां को ये चीजें भेंट करना शुभ नहीं माना जाता है।
Image Source : India Tv नवरात्रि की पूजा में देवी मां को मदार, आक और हरसिंगार के फूल न चढ़ाएं। देवी मां को केवल लाल या पीले फूल ही चढ़ाए जाते हैं।
Image Source : India Tv देवी मां की पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की खंडित वस्तुएं अर्पित न करें, जैसे टूटा हुआ नारियल या पूजा मूर्ति पूजा में न रखें।
Image Source : India Tv घर के रखें पुराने फल पूजा में न प्रयोग करें, पूजा के लिए ताजे फल ही चढ़ाएं।
Image Source : India Tv नवरात्रि की पूजा में देवी मां को लौंग चढ़ाया जाता हैं, लेकिन लौंग यदि सही नहीं है तो उसे न चढ़ाएं। देवी मां की पूजा में लौंग चढ़ाने का विशेष महत्व होता है।
Image Source : FREEPIK Next : नवरात्रि की पूजा के बाद कलश जल का क्या करें?