Navratri 2022: नवरात्रि के 9 दिनों में पहने इन रंगों के कपडे़

Navratri 2022: नवरात्रि के 9 दिनों में पहने इन रंगों के कपडे़

Image Source : freepik

नवरात्रि पर एथनिक स्टाइल का काफी क्रेज रहता है, साथ ही रंगों को लेकर भी फिक्र रहती है

Image Source : freepik

आइए यहां जानें नवरात्रि के 9 दिन में किस रंग के कपड़े पहनें

Image Source : freepik

पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, यह रंग शुभ होने के साथ ही बेहद ट्रेडिशनल लुक देता है

Image Source : pixabay

दूसरे दिन हरा रंग का कपड़े पहनना चाहिए, यह रंग आशा के साथ उत्साह का भी प्रतीक है

Image Source : freepik

तीसरे दिन ग्रे रंग का एथनिक कपड़ा पहनना ठीक रहेगा

Image Source : freepik

चौथे दिन ऑरेंज कलर की साड़ी या सूट पहनें, यह रंग मां दुर्गा को भी बेहद प्रिय है

Image Source : pixabay

पाचवें दिन सफेद रंग की साड़ी या सूट, जिनमें लाल कलर का बोर्डर हो,पेयर करके शानदार लुक क्रिएट कर सकती हैं

Image Source : freepik

छठवें दिन लाल रंग का कपड़ा सिलेक्ट करें

Image Source : freepik

सातवें दिन नीले रंग का कपड़ा पहन सकती हैं, इस रंग की सिल्क साड़ी बेहद खूब लगती हैं

Image Source : freepik

आठवें दिन गुलाबी रंग चूज करें उसके साथ पर्ल के ज्वेलरी को पेयर करें

Image Source : freepik

नौवें दिन जामुनी रंग के कपड़े पहनना बेस्ट रहेगा, इस रंग के कपड़े के साथ बालों में सफेद फूल जरूर लगाएं

Image Source : freepik

Next : Tulsi Tips: तुलसी के ये उपाय आपको बना देंगे मालामाल