भगवान शिव के हर मंदिर में नंदी जी की प्रतिमा जरूर विराजमान रहती है।
Image Source : FREEPIK कहते हैं कि जहां नंदी नहीं होते वहां भोलेशंकर का वास भी नहीं होता है।
Image Source : FREEPIK अगर आप शिव मंदिर जाते हैं तो वहां नंदी की प्रतिमा के कान में अपनी मनोकामना जरूर बोलें।
Image Source : FILE IMAGE मान्यता है कि भगवान शिव ने नंदी को वरदान दिया था कि जो भी भक्त उनके कान में अपनी इच्छा कहेगा उसकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होगी।
Image Source : FREEPIK तो आइए जानते हैं कि नंदी के कौनसे कान में अपनी मनोकामना बोलनी चाहिए।
Image Source : FILE IMAGE धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नंदी के बाएं कान में बोलना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGE मनोकामना कहने से पहले नंदी जी के बाएं कान में ऊँ शब्द बोलें, उसके बाद अपनी इच्छा को कहें।
Image Source : FILE IMAGE नंदी के कान में बोलते समय ध्यान रखें कि आपकी कही बात कोई दूसरा न सुनें और अपनी इच्छा शांत आवाज में कहें तभी वह जल्द पूरी होगी।
Image Source : FILE IMAGE Next : सूर्य देव को जल चढ़ाते समय कौनसा मंत्र बोलना चाहिए? जानें