नंदी जी के कौन से कान में बोलें अपनी मनोकामना?

नंदी जी के कौन से कान में बोलें अपनी मनोकामना?

Image Source : File

लगभग हर शिव मंदिर में नंदी जी की मूर्ति भी होती ही है। ऐसा माना जाता है कि नंदी जी के कान में अगर आप अपनी मुराद कहें तो वो जरूर पूरी होती है।

Image Source : File

लेकिन नंदी जी के किस कान में आपको मुराद कहनी चाहिए और इससे जुड़े नियम क्या हैं आइए जानते हैं।

Image Source : File

शिव मंदिर में भोलेनाथ की पूजा के बाद आपको आरती करनी चाहिए और इसके बाद तब तक किसी से बात नहीं करनी चाहिए, जब तक आप अपनी मुराद नंदी जी के कान में न कह दें।

Image Source : File

अपनी मनोकामना आपको नंदी जी के बाएं कान में कहनी चाहिए।

Image Source : File

हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि किसी के अहित की कामना नंदी जी के कान में न कहें।

Image Source : File

अपनी मनोकामना कहने के बाद नंदी जी को फल, मिठाई आदि आपको अर्पित करनी चाहिए।

Image Source : File

इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर आप नंदी जी के कान में मनोकामना कहते हैं तो वो पूरी हो जाती है।

Image Source : File

Next : Love Horoscope 12 May 2024: ग्रहों की चाल से इन राशियों की लव लाइफ में आएंगे सुखद बदलाव, पढ़ें लव राशिफल