वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में पैसों की प्राप्ति और बरकत के बारे में।
Image Source : FREEPIK एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें।
Image Source : FREEPIK इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं।
Image Source : FREEPIK इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीजों में बरकत भी बनी रहेगी।
Image Source : FREEPIK कांच की कटोरी में नमक रखने से जहां एक तरफ घर में धन की कमी दूर होगी तो दूसरी तरफ पूरा घर एक अलग ही सुगंध से महक उठेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
Image Source : FREEPIK इसके अलावा यदि बाथरूम संबंधी वास्तु समस्या है तो कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी के हाथ उस पर न पड़े।
Image Source : FREEPIK वहीं ध्यान रखें कि कुछ-कुछ दिनों में इस कटोरी में से नमक को बदल दें।
Image Source : FREEPIK Next : Shani Dhaiya: शनि की ढैय्या से मुक्त होंगी ये 2 राशियां, 2025 में चमकेगी इनकी किस्मत