घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से पैसों में बरकत होती है।
Image Source : PEXELS भले ही इस पेड़ पर पैसे नहीं उगते हैं, लेकिन यह आपको धनवान बनाने में पूरा योगदान करता है।
Image Source : PEXELS वास्तु में मनी प्लांट को रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। यदि इन बातों को ध्यान में रखकर मनी प्लांट लगाया जाए तो आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और रुपये-पैसों की कोई कमी नहीं रहती है।
Image Source : PEXELS मनी प्लांट का पौधा पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। इस दिशा में लगाने से घर के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Image Source : PEXELS मनी प्लांट तेजी से बढ़ने वाला पौधा है। इसलिए ध्यान रखें कि इस पौधे की लताएं जमीन को न छूएं। वरना इससे वास्तु दोष लगता है।
Image Source : PEXELS मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर या गार्डन में नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा घर के अंदर गमले या किसी बोतल में लगाना चाहिए।
Image Source : pexels वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी दूसरों को नहीं देना चाहिए।
Image Source : PEXELS मान्यता है कि इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। ऐसे में अगर आप इस पौधे को किसी और को देंगे तो आपके घर की सुख समृद्धि दूसरे के घर चली जाएगी।
Image Source : PEXELS इतना ही नहीं वास्तु की मानें तो मनी प्लांट के अलावा उसकी पत्तियां भी किसी को नहीं देनी चाहिए। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source : PIXABAY Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां