महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या 11.47 करोड़ तक पहुंच गई है और अभी ये लगातार बढ़ रही है।
Image Source : PTIमाना जा रहा कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान वाले दिन 8 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
Image Source : PTIकारण है कि इस बार महाकुंभ का दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या की तिथि को पड़ रहा है, जो बेहद शुभ माना जा रहा है।
Image Source : PTIमाना जा रहा कि इस दिन पितृ धरती पर आएंगे।
Image Source : PTIमौनी अमावस्या वाले दिन भूलकर भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन अपने पूर्वजों को गलती से भी अपशब्द न कहें और न ही उनके प्रति क्रोध आदि कोई द्वेष भावना रखें, इससे आपको पितृ दोष लग सकता है।
Image Source : PTIऐसे में वे लोग जो मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान करने वाले हैं, उन्हें कुछ चीजें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना आप नरक के भोगी बन सकते हैं।
Image Source : PTIइसके अलावा, इस दिन कुत्ते, गाय और कौए को भूलवश भी प्रताड़ित न करें। सभी के प्रति दया भाव रखें।
Image Source : PTIसाथ ही इस दिन बाल या नाखून न काटें और न ही सुबह देर तक सोएं।
Image Source : Social Mediaइसके अलावा, मौनी अमावस्या वाले दिन तुलसी के पौधे पर जल भी न चढ़ाएं।
Image Source : Social MediaNext : कौन सी राशि को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? जानें