मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है और इस दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान भी किया जाएगा।
Image Source : Socialअमावस्या और महाकुंभ के इस संयोग में आपको पितृ देवताओं के आशीर्वाद और उनकी मुक्ति के लिए दीपक अवश्य जलाना चाहिए।
Image Source : Socialमाना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन पितृ धरती पर आते हैं, इसलिए पितरों के निमित्त दीपक इस दिन जरूर जलाना चाहिए।
Image Source : Socialअगर आप पितरों के निमित्त दीपक जलाएं तो पितृ दोष से आपको मुक्ति मिलती है और पितृ आपको आशीर्वाद देकर जाते हैं।
Image Source : Socialमौनी अमावस्या के दिन पितरों के लिए दीपक जलाने का सबसे सही समय क्या है, आइए जानते हैं।
Image Source : Socialपितरों के निमित्त मौनी अमावस्या के दिन सूर्यास्त के बाद यानि प्रदोष काल में आपको दीपक जलाना चाहिए।
Image Source : Socialइस समय दीपक जलाने से पितृ आपकी मनोकामनाओं को पूरी करते हैं और उनके आशीर्वाद से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर होती हैं।
Image Source : Socialइसके साथ ही मौनी अमावस्या के दिन दक्षिण दिशा में और पितरों की तस्वीर के पास भी दीपक जरूर जलाएं।
Image Source : Socialपितृ कृपा प्राप्ति के लिए मौनी अमावस्या का दिन अति उत्तम माना जाता है।
Image Source : SocialNext : मौनी अमावस्या पर 50 साल बाद बना दुर्लभ योग, 3 राशियां होंगी मालामाल