मां दुर्गा का सातवां स्वरूप कालरात्रि और माता काली क्या एक ही हैं? जानें

मां दुर्गा का सातवां स्वरूप कालरात्रि और माता काली क्या एक ही हैं? जानें

Image Source : Social

नवरात्रि के सातवें दिन माता दुर्गा के सप्तम् स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा की जाती है।

Image Source : Social

कई लोग काली माता को ही कालरात्रि समझ लेते हैं। क्योंकि इनका रूप लगभग एक समान है।

Image Source : Social

लेकिन आपको बता दें कि, माता कालरात्रि और काली मां एक नहीं हैं। इनके बीच क्या अंतर हैं आइए जान लेते हैं।

Image Source : Social

माता कालरात्रि विद्युत की माला धारण करती हैं जबकि काली माता नरमुंड की माला धारण करती हैं।

Image Source : Social

कालरात्रि माता दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं, जबकि माता काली दस महा विद्याओं में से एक हैं।

Image Source : Social

माता काली के हाथ में कटा हुआ सिर है जबकि माता कालरात्रि नरमुंड नहीं पकड़ती।

Image Source : Social

ये कुछ मुख्य अंतर हैं माता कालरात्रि और काली माता के बीच।

Image Source : Social

इनके बीच समानता यह है कि भयंकर रूप होने के बावजूद भी, ये भक्तों का हमेशा हित करती हैं।

Image Source : Social

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल