हिंदू धर्म में मंदिर में प्रवेश करने के कई नियम बताए गए हैं जो सदियों से चले आ रहे हैं और हम सभी लोग इन नियमों का पालन भी करते हैं।
Image Source : PEXELS ऐसे ही एक नियमों में से है मंदिर में प्रवेश करते समय सबसे पहले कौन सा पैर रखना चाहिए।
Image Source : PEXELS आपके मन में कभी न कभी ये ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर मंदिर में प्रवेश करते समय पहले कौन सा पैर रखना चाहिए।
Image Source : PEXELS ज्योतिष की मानें तो मंदिर में प्रवेश करते समय सबसे पहले दाहिना पैर रखना शुभ माना जाता है।
Image Source : PEXELS इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले आप अपने पैरों को पानी से धो लें।
Image Source : FILE IMAGE मान्यताओं के अनुसार मंदिर में प्रवेश करने से पहले हमेशा सीढ़ियों को छूकर प्रणाम करें।
Image Source : PEXELS मंदिर में प्रवेश करते समय हमेशा घंटी को बजाते हुए भगवान का ध्यान करें और फिर प्रवेश करें।
Image Source : PEXELS Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां