क्या आप जानती हैं कि खड़े होकर बाल संवारने से जिंदगी पर किस तरह का असर पड़ता है?
Image Source : pexels बता दें कि शास्त्रों में महिलाओं के बाल संवारने से जुड़ी कुछ गलतियों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं।
Image Source : pexels शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को खड़े होकर अपने बालों को नहीं संवारने चाहिए। ऐसा करने से आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है।
Image Source : pexels जब भी महिलाएं अपने बालों को कंघी करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप बैठकर ही कंघी करें।
Image Source : pexels कहा जाता है कि महिलाओं को सूर्यास्त के बाद बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। आप अपने बालों को सूरज ढलने से पहले ही संवार लें। ये शुभ फलदायी माना गया है।
Image Source : pexels कहा जाता है कि दोनों हाथों से सिर को नहीं खुजलाना चाहिए। क्योंकि विष्णु पुराण में बताया गया है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
Image Source : pexels रात को सोते समय महिलाओं को बाल खुले नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है।
Image Source : pexels Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ