फाल्गुन माह का महापर्व शिवरात्रि 8 मार्च को है, इस दिन शिवलिंग पूजन की बड़ी महिमा है।
Image Source : Pexels आइए जानते हैं पूजा पद्धति के अनुसार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का क्या है सही नियम।
Image Source : File Image मान्यता के अनुसार शिवलिंग की पूजा बिना बेलपत्र के अधूरी है, इसे चढ़ाने से भूलेबाबा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
Image Source : File Image शिवलिंग पर सदैव 3 पत्ते वाला ही बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है।
Image Source : File Image बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रहे की यह कहीं से भी खंडित न हो, जैसे की इसके पत्ते कटे-फटे या इसमें छेद नहीं होना चाहिए।
Image Source : File Image पूजा पद्धित के अनुसार शिवलिंग पर यदि कोई बेलपत्र पहले से चढ़ा है तो आप उसको पुनः जल से स्पर्श करा के शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं।
Image Source : File Image एक बात का जरूर ध्यान रखें कि बेलपत्र के पत्ते को चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या वाले दिन तोड़ना वर्जित है।
Image Source : File Image अगर आपको इन दिनों शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना है, तो इसके पत्ते 1 या 2 दिन पहले तोड़ कर रख लें।
Image Source : File Image बेलपत्र का उल्टा भाग शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, मतलब जो इसका चिकना भाग है वह ऊपर की ओर होना चाहिए।
Image Source : Freepik शिवलिंग पर हमेशा साफ और ताजे बेलपत्र ही चढ़ाएं।
Image Source : File Image Next : Weekly Horoscope 26 February to 3 March 2024: ये सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली? पढ़ें