शिवलिंग पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है, पूजा के दौरान शिवलिंग पर लोग मनोकामना पूर्ति के लिए बहुत सी चीजें चढ़ाते हैं।
Image Source : File Image लेकिन महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना चाहिए या नहीं आइए जानते हैं इसके बारे में।
Image Source : Freepik शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के कई सारे लाभ शास्त्रों में बताए गए हैं।
Image Source : Freepik शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है।
Image Source : File Image विशेष दिनों पर शिवलिंग पर गुड़ आर्पित करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, मान्यता है कि ऐसा करने से मन की इच्छा भी पूरी होती है।
Image Source : File Image 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गुड़ जरूर चढ़ाएं।
Image Source : File Image यह दिन बेहद शुभ है अतः इस दिन कई शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है।
Image Source : File Image शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने को लेकर यह भी धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में कलह नहीं होती है।
Image Source : Pexels अगर पारिवारिक जीवन में मनमुटाव है, तो शिवलिंग पर नियमित रूप से गुड़ चढ़ाने से यह सब दूर हो जाते हैं।
Image Source : File Image शिव पुराण के अनुसार धन, वैभव, प्रसिद्धि और ऐश्वरय की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाया जाता है।
Image Source : File Image इसी के साथ शिवलिंग पर मखाने की खीर, दूध की बर्फी, फल मेवे अर्पित करने से भी महादेव प्रसन्न होकर कृपा बनाए रखते हैं।
Image Source : File Image Next : आखिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है?