नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया हर किसी को आकर्षित करती है। नागा साधुओं के जीवन से जुड़े सत्य के बारे में लोग जानना चाहते हैं।
Image Source : Social ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं नागा साधुओं के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।
Image Source : Social नागा साधु दिन में एक बार भोजन कर सकते हैं। वो भी जब उन्हें भिक्षा मांगकर भोजन मिल जाए।
Image Source : Social अगर 7 घरों में भोजन मांगकर भी उनको नहीं मिला तो उन्हें पूरे दिन भूखा ही रहना पड़ता है।
Image Source : Social नागा साधु इंसानों की बस्ती के अंदर नहीं रह सकते, इनका डेरा हमेशा बस्ती से बाहर ही रहता है।
Image Source : Social सोने के लिए किसी तरह के बिस्तर का इस्तेमाल नागा साधु नहीं करते, इन्हें धरती को ही बिस्तर समझकर सोना होता है।
Image Source : Social नागा साधु वस्त्र धारण नहीं करते लेकिन इन्हें भस्म लगाने और रुद्राक्ष धारण करने की अनुमति होती है।
Image Source : Social नागा साधु शिव जी को अपना गुरु मानते हैं, इसलिए उनकी तरह ही ये जीवन भी जीते हैं।
Image Source : Social Next : तुलसी को कब नहीं छूना चाहिए? जानें