नागा साधु दिन में कितनी बार करते हैं भोजन, कैसे सजता है इनका बिस्तर? यहां पढ़ें रोचक बातें

नागा साधु दिन में कितनी बार करते हैं भोजन, कैसे सजता है इनका बिस्तर? यहां पढ़ें रोचक बातें

Image Source : Social

नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया हर किसी को आकर्षित करती है। नागा साधुओं के जीवन से जुड़े सत्य के बारे में लोग जानना चाहते हैं।

Image Source : Social

ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं नागा साधुओं के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।

Image Source : Social

नागा साधु दिन में एक बार भोजन कर सकते हैं। वो भी जब उन्हें भिक्षा मांगकर भोजन मिल जाए।

Image Source : Social

अगर 7 घरों में भोजन मांगकर भी उनको नहीं मिला तो उन्हें पूरे दिन भूखा ही रहना पड़ता है।

Image Source : Social

नागा साधु इंसानों की बस्ती के अंदर नहीं रह सकते, इनका डेरा हमेशा बस्ती से बाहर ही रहता है।

Image Source : Social

सोने के लिए किसी तरह के बिस्तर का इस्तेमाल नागा साधु नहीं करते, इन्हें धरती को ही बिस्तर समझकर सोना होता है।

Image Source : Social

नागा साधु वस्त्र धारण नहीं करते लेकिन इन्हें भस्म लगाने और रुद्राक्ष धारण करने की अनुमति होती है।

Image Source : Social

नागा साधु शिव जी को अपना गुरु मानते हैं, इसलिए उनकी तरह ही ये जीवन भी जीते हैं।

Image Source : Social

Next : तुलसी को कब नहीं छूना चाहिए? जानें