नागा साधुओं की विचित्र वेशभूषा और रहन सहन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
Image Source : Socialनागा साधुओं के लंबे केश और जटा भी आम लोगों के कौतूहल का कारण बनती है।
Image Source : Socialनागा साधु दीक्षा लेते समय एक बार केश कटवाते हैं, लेकिन उसके बाद आजीवन कभी बाल नहीं कटवाते।
Image Source : Socialमहाकुंभ 2025 के दौरान आप बड़ी-बड़ी जटाओं और केश वाले साधुओं को देख सकते हैं।
Image Source : Socialऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नागा साधु अपने बाल क्यों नहीं कटवाते?
Image Source : Socialदरअसल, नागा साधुओं के बाल न कटवाने के पीछे नागा समाज से जुड़ी एक मान्यता है।
Image Source : Socialनागा साधुओं के नियमों के अनुसार, अगर वो बाल कटवाते हैं तो उनकी भक्ति अधूरी रह जाती है और साथ ही भगवान भी उनसे नाराज हो जाते हैं।
Image Source : Socialसाथ ही नागा साधु यह भी मानते हैं कि बाल कटवाने पर उनके द्वारा अर्जित सिद्धियों का भी क्षय हो जाता है।
Image Source : Socialसाथ ही बाल न कटवाना इस बाद का भी संकेत होता है कि वो सभी सांसारिक बंधनों से मुक्ति पा चुके हैं। इन्हीं कारणों से नागा साधु कभी बाल नहीं कटवाते।
Image Source : SocialNext : 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी, क्यों है कंफ्यूजन? जानें