नागा साधु बाल क्यों नहीं कटवाते? ये है कारण

नागा साधु बाल क्यों नहीं कटवाते? ये है कारण

Image Source : Social
नागा साधुओं की विचित्र वेशभूषा और रहन सहन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।

नागा साधुओं की विचित्र वेशभूषा और रहन सहन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Image Source : Social
नागा साधुओं के लंबे केश और जटा भी आम लोगों के कौतूहल का कारण बनती है।

नागा साधुओं के लंबे केश और जटा भी आम लोगों के कौतूहल का कारण बनती है।

Image Source : Social
नागा साधु दीक्षा लेते समय एक बार केश कटवाते हैं, लेकिन उसके बाद आजीवन कभी बाल नहीं कटवाते।

नागा साधु दीक्षा लेते समय एक बार केश कटवाते हैं, लेकिन उसके बाद आजीवन कभी बाल नहीं कटवाते।

Image Source : Social
महाकुंभ 2025 के दौरान आप बड़ी-बड़ी जटाओं और केश वाले साधुओं को देख सकते हैं।

महाकुंभ 2025 के दौरान आप बड़ी-बड़ी जटाओं और केश वाले साधुओं को देख सकते हैं।

Image Source : Social
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नागा साधु अपने बाल क्यों नहीं कटवाते?

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नागा साधु अपने बाल क्यों नहीं कटवाते?

Image Source : Social
दरअसल, नागा साधुओं के बाल न कटवाने के पीछे नागा समाज से जुड़ी एक मान्यता है।

दरअसल, नागा साधुओं के बाल न कटवाने के पीछे नागा समाज से जुड़ी एक मान्यता है।

Image Source : Social
नागा साधुओं के नियमों के अनुसार, अगर वो बाल कटवाते हैं तो उनकी भक्ति अधूरी रह जाती है और साथ ही भगवान भी उनसे नाराज हो जाते हैं।

नागा साधुओं के नियमों के अनुसार, अगर वो बाल कटवाते हैं तो उनकी भक्ति अधूरी रह जाती है और साथ ही भगवान भी उनसे नाराज हो जाते हैं।

Image Source : Social
साथ ही नागा साधु यह भी मानते हैं कि बाल कटवाने पर उनके द्वारा अर्जित सिद्धियों का भी क्षय हो जाता है।

साथ ही नागा साधु यह भी मानते हैं कि बाल कटवाने पर उनके द्वारा अर्जित सिद्धियों का भी क्षय हो जाता है।

Image Source : Social
साथ ही बाल न कटवाना इस बाद का भी संकेत होता है कि वो सभी सांसारिक बंधनों से मुक्ति पा चुके हैं। इन्हीं कारणों से नागा साधु कभी बाल नहीं कटवाते।

साथ ही बाल न कटवाना इस बाद का भी संकेत होता है कि वो सभी सांसारिक बंधनों से मुक्ति पा चुके हैं। इन्हीं कारणों से नागा साधु कभी बाल नहीं कटवाते।

Image Source : Social

Next : 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी, क्यों है कंफ्यूजन? जानें

Click to read more..