

महाकुंभ में स्नान करने से आपके सभी पाप धुल जाते हैं। साथ ही आपको आत्मिक शांति का अनुभव भी महाकुंभ स्नान से प्राप्त होता है।
Image Source : Socialसाल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। 14 जनवरी को पहला शाही स्नान किया जाएगा।
Image Source : Socialन केवल भारत से बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग प्रयागराज पहुंचे हैं।
Image Source : Socialहर श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाकर पुण्य फलों की कामना करता है।
Image Source : Socialअगर आप भी महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले हैं तो आपको इस दौरान एक मंत्र का जप भी अवश्य करना चाहिए।
Image Source : Socialयह मंत्र है 'गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू' इसका कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 108 बार जप करें।
Image Source : Socialइस मंत्र के जप से आपको पवित्र नदियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही इस मंत्र के जप से मानसिक शांति भी आप पाते हैं।
Image Source : Socialअगर आप महाकुंभ ना भी जा पाएं तो महाकुंभ वाले दिन घर में स्नान करते हुए इस मंत्र का जप कर सकते हैं।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग