ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के योग बताए गए हैं। लेकिन ग्रहों की शुभ स्थिति तय करती है कि वह कितना शुभ फल देंगे, आइये जानते हैं धन के लिहाज से कुंडली में बनने वाली शुभ स्थिति के बारे में।
Image Source : India Tv ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में धन के कुछ प्रबल योग होते हैं। कुंडली में कुछ भाव या घर ऐसे होते हैं। जिनमें शुभ ग्रह बैठे हों तो जीवन भर गरीबी पास नहीं भटकती।
Image Source : India Tv माना जाता है कि कुंडली में दूसरा भाव संचित धन को दर्शाता है। यानी वह हमारे जुड़े हुए पैसों या बैंक में सेविंग की हुई पूंजी को दर्शाता है।
Image Source : INDIA TV कुंडली में दूसरे भाव का स्वामी अच्छि स्थिति में हो तो ऐसे लोगों के पास अताह धन होता है। दूसरे भाव के साथ ही साथ ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के 11वें घर को लाभ स्थान माना जाता है।
Image Source : India Tv 11वां भाव हमारे इनकम का घर भी होता है। यदि उस घर का राशि स्वामी ग्रह मजबूत स्थिति में है तो धन आगमन होता रहेगा।
Image Source : India Tv ज्योतिष सूत्र के अनुसार ऋषि पाराशर ने कहा है कि, दूसरे भाव का स्वामी 11वें घर में हो या 11वें घर का स्वामी दूसरे भाव में हो तो ऐसे लोग महाधनी होते हैं।
Image Source : India Tv दूसरे घर का संबंध 11वें घर से हो या 11वें घर का संबंध दूसरे घर से जिनकी भी कुंडली में होता है। ऐसे लोगों के पास जीवन भर धन की कमी नहीं रहती है।
Image Source : India Tv माना जाता है यदि कोई ऐसा जातक गरीब घर में जन्म ले और उसकी कुंडली में यह योग हो, तो वह निश्चित ही अपने जीवन में महनत कर बड़े धन का स्वामी बनता है।
Image Source : India Tv Next : Love Horoscope 18 November 2023: यहां पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का लव राशिफल