हिंदू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को कहा गया है। मान्यता है कि जिन पर इनकी कृपा हो जाती है वह व्यक्ति जीवन पर धन के लिए किसी पर आश्रित नहीं होता है।
Image Source : File Image मां लक्ष्मी जितनी जल्दी प्रसन्न होती हैं उतनी जल्दी ही वह नाराज भी हो जाती हैं। आइए जानते हैं वौ कौन सी वजह है जिसके चलते मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।
Image Source : File Image जिन लोगों के घर में पैसों की बरबादी होती है या धन का अनादर होता है वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।
Image Source : Freepik मान्यता है की सुबह देर से उठने वाले और शाम को सूर्यास्त के समय सोने वाले लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं क्योंकि यह दोनों समय वंदनीय होते हैं। इन दोनों समय सोना उचित नहीं माना जाता है।
Image Source : Freepik मां लक्ष्मी उस घर से शीघ्र नाराज हो कर चली जाती हैं जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है, उस घर में पैसों की हमेशा तंगी रहती है।
Image Source : Freepik मां लक्ष्मी वहीं प्रवेश करती हैं जहां साफ-सफाई रहती है, यदि आपके घर में साफ-सफाई नहीं है और हर तरफ गंदगी फैली रहती है तो उस घर में मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं।
Image Source : File Image जो लगो अन्न का अपमान करते हैं या परोसे हुए भोजन का गुस्से के कारण तिरस्कार कर देते हैं। उन लोगों से धन की देवी मां लक्ष्मी सदैव दूर रहती हैं क्योंकि मां लक्ष्मी का एक स्वरूप धान्य लक्ष्मी भी है।
Image Source : Freepik जिस घर में तुलसी पूजा नहीं होती है, शाम के समय घी का दीपक नहीं जलाया जाता है और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को मीठी खीर का भोग नहीं लगाया जाता है उस घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं प्रवेश करती हैं।
Image Source : File Image माना जाता है जो लोग आलसी होते हैं, गंदे वस्त्र पहनते हैं और समय से स्नान नहीं करते उनके पास हमेशा दरिद्रता निवास करती है और ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी सदैव दूर रहती हैं।
Image Source : Freepik Next : उत्पन्ना एकादशी पर करें ये 7 अचूक उपाय, धन-धान्य से भरी रहेगी तिजोरी