एक जगह ज्यादा देर तक नहीं रुकती हैं मां लक्ष्मी, रोकने के लिए करें ये उपाय

एक जगह ज्यादा देर तक नहीं रुकती हैं मां लक्ष्मी, रोकने के लिए करें ये उपाय

Image Source : india tv

मां लक्ष्मी का दिन शुक्रवार होता है, इस दिन उनकी पूजा और आराधना करने से सभी भौतिक सुख मिलते हैं।

Image Source : pixabay

मां लक्ष्मी एक जगह स्थिर नहीं रहती हैं इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा करनी होती है और मंत्रों का जाप करना होता है।

Image Source : pixabay

हर शुक्रवार शाम को 108 बार इस मंत्रा का जाप करें- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा ।।

Image Source : pixabay

आप देखेंगे कुछ ही दिनों में मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हो गई हैं और आपके पास धन की कमी नहीं होगी।

Image Source : pixabay

मां लक्ष्मी को इत्र बेहद पसंद होता है इसलिए पूजा करते वक्त उन्हें इत्र जरूर अर्पित करें।

Image Source : pixabay

आप मां लक्ष्मी को कमल के फूल भी अर्पित कर सकते हैं।

Image Source : pixabay

मां लक्ष्मी को बताशे, खीर और मखाने का प्रसाद चढ़ाना शुभ होता है।

Image Source : pixabay

काली चींटियों को चीनी खिलाने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Image Source : pixabay

Next : Aaj Ka Rashifal 24 August 2022: इन 3 राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में आएगा भूचाल, रखें ध्यान