साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर को मीन राशि में लगने जा रहा है।
Image Source : Social भारत के समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण सुबह 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा।
Image Source : Social धार्मिक दृष्टि से चंद्रग्रहण को बहुत अहम माना जाता है। ग्रहण के सूतक काल में कई ऐसे नियम हैं जिनका पालन करना होता है।
Image Source : Social आइए ऐसे में जान लेते हैं कि, साल 2024 के आखिरी चंद्रग्रहण का सूतक भारत में मान्य होगा या नहीं।
Image Source : Social यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं देखा जाएगा। साथ ही ग्रहण उस समय लगेगा जिस वक्त भारत में सुबह होगी।
Image Source : Social ऐसे में इस चंद्रग्रहण का सूतक भारत में मान्य नहीं माना जाएगा।
Image Source : Social परंतु फिर भी इस दौरान नए कार्य शुरू करने से बचना चाहिए और किसी भी तरह का शुभ मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए।
Image Source : Social ग्रहण के दौरान भगवान की मूर्तियों को छूने से भी बचें और ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान अवश्य करें।
Image Source : Social Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल